चमोली (गोपेश्वर)। गोपेश्वर महाविद्यालय में शनिवार को जनपद चमोली का स्थापना दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में कार्यक्रम संयोजक डॉ डीएस नेगी ने कहा कि पिछले 64 वर्षों में जनपद ने विकास की एक लंबी छलांग लगाई है। जनपद चमोली ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 11 महाविद्यालयों, एक इंजीनियरिंग एवं एक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के साथ नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं तथा तीर्थाटन एवं पर्यटन के क्षेत्र में विश्वभर में नई पहचान बनाई है।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विवेक सोनी ने पहाड़ी जनपदों में पलायन के कारण एवं निवारण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उद्यमिता एवं पर्यटन गतिविधियों पर जोर देते हुए पलायन को रोका जा सकता है।
अजीम प्रेमजी प्रशिक्षक मीनाक्षी ने चमोली में लैंगिक असमानता पर विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं पर घरेलू एवं कृषि कार्यों का बोझ पुरुषों की तुलना में अधिक है
इस अवसर पर प्रो. अमित जायसवाल, डॉ सबज कुमार सैनी, पवन कुमार, दीप्ति रावत, प्रशांत पाटिल आदि उपस्थित रहे।