अल्मोड़ा। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें अल्मोड़ा जीजीआईसी विद्यालय से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 11वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा के विवाह के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल में नियमित पढ़ाई के लिए प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाहित छात्रा के परिजन स्कूल सहित उच्च अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। अल्मोड़ा मुख्यालय के आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा 11वीं की छात्रा कक्षा आठ से इस विद्यालय से पढ़ाई कर रही है। बीते 28 जुलाई को उसकी शादी हो गई। छात्रा ने आरोप लगाए हैं कि वो शादी के बाद स्कूल गई तो शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्या ने उसे कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो शादीशुदा है। छात्रा की सास का आरोप है कि अपने लड़के की शादी के बाद जब वो बहू को स्कूल में ले गई तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें उनकी बहू को क्लास में बैठने के लिए ये कह कर मना कर दिया कि स्कूल में शादीशुदा लड़कियों के रहने से स्कूल का माहौल खराब हो सकता है। आप इसे प्राइवेट शिक्षा दिला सकते हैं। विद्यालय में इसे नियमित पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य ने का कहना है कि उन्होंने बालिका को क्लास में बैठने से मना नहीं किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शादीशुदा लड़कियों को प्रवेश देने संबंधी संबंधित बात को लेकर हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे जिसके बाद नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी, और हम किसी को पढ़ने से नहीं रोक रहें हैं पढ़ना सबका मौलिक अधिकार हैं सब पढ़ सकते हैं लेकिन ऐसे में विद्यालय का माहौल खराब हो सकता हैं  इसलिए उच्च अधिकारियों को पूछने के विचार किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *